हिंदू संगठन से जुड़ी नेत्री और उसके बेटे का पिस्टल के साथ फोटो वायरल

हिंदू संगठन से जुड़ी नेत्री मीनाक्षी चौहान और उसके बेटे का सोशल मीडिया पर पिस्टल और नोटों के साथ फोटो वायरल हो रहा है।

Update: 2023-09-06 04:25 GMT

मेरठ। हिंदू संगठन से जुड़ी नेत्री मीनाक्षी चौहान और उसके बेटे का सोशल मीडिया पर पिस्टल और नोटों के साथ फोटो वायरल हो रहा है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने ट्वीट कर डीजीपी को इसकी शिकायत की है।

बताया जाता है कि मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुल्हेड़ा गांव की रहने वाली मीनाक्षी चौहान विश्व हिंदू रक्षा सेवा संगठन के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ी है। बताया जाता है कि पिस्टल के साथ उनका और उनके बेटे अनिकेत चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि नेत्री ने पिस्टल कान पर लगाकर फोटो खिंचवाया और इसके साथ ही उसके बेटे ने भी पिस्टल और नोटों के साथ भी एक फोटो खिंचवाया है। यह दोनों फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए तो भीम आर्मी से जुड़े आकाश सागर ने इस पूरे मामले की शिकायत ट्वीट के जरिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी से कर दी।


डीजीपी को ट्वीट होने के बाद पल्लवपुरम पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। बताया जाता है कि महिला नेत्री अपने बेटे के साथ पल्लवपुरम थाने पहुंचकर थाना प्रभारी राजेश कंबोज से मिली और उन्होंने लिखित में दिया के वीडियो करीब 1 साल पुराना है तथा इस मामले में पहले भी जांच हो चुकी है। पुलिस का मानना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है अगर फोटो में दिख रहा पिस्टल अवैध है तो कार्रवाई की जाएगी।


महिला नेत्री का विवादों से पुराना नाता रहा है। गौरतलब है कि नेत्री मीनाक्षी चौहान के बेटे अनिकेत चौहान पर बरेली की रहने वाली एक लड़की ने नशे में बलात्कार करने का आरोप लगाया था। जिसमें पीड़िता ने अनिकेत चौहान को बलात्कार करने तब तथा उसकी मां मीनाक्षी चौहान को सहयोगी के रूप में आरोपी बनाया था। बताया जाता है कि इस आरोप में महिला नेत्री और उसका बेटा 2 महीने तक जेल में रहे थे।Full View

Tags:    

Similar News