महिला कांस्टेबल की लगाई फोटो- अश्लील वीडियो किया वायरल- अब मांग..

महिला सिपाही की फोटो लगाने के बाद साइबर अपराधियों ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।;

Update: 2023-07-09 07:42 GMT

कानपुर। महिला सिपाही की फोटो लगाने के बाद साइबर अपराधियों ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। वायरल हो रही वीडियो को रोकने के लिए अब आरोपी महिला सिपाही से 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। पीड़िता महिला कांस्टेबल ने अब थाने में तहरीर देकर चार अज्ञात नंबर धारको के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है।

औद्योगिक नगरी कानपुर के काकादेव थाने में महिला सिपाही की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी महीने की 7 जुलाई को एक अज्ञात नंबर से उसके निजी मोबाइल नंबर पर एक फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए सिपाही से 500000 रुपए की डिमांड की थी।


धमकी देने वाले व्यक्ति ने कॉल करते समय कहा था कि खुद को सुरक्षित रखना चाहती हो तो बताई गई रकम मेरे द्वारा बताए गए खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दो। महिला सिपाही ने जब रुपए ट्रांसफर नहीं किए तो इसके बाद दो नंबरों से मिस कॉल दी गई। बाद में उन नंबरों पर बात करने की कोशिश की गई तो वह गलत नंबर बताएं जाने लगे।


इसके बाद कई अन्य नंबरों से भी महिला सिपाही के पास फोन करने के अलावा मैसेज भेजे गए। नाम पूछे जाने पर कॉल एवं मैसेज करने वाले युवकों द्वारा गाली गलौज करते हुए अश्लील बातें की गई। एक अन्य नंबर से किए गए फोन पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस विभाग का होना बताते हुए महिला सिपाही को कुछ स्क्रीनशॉट भेजे, जिसमें एक महिला के अश्लील वीडियो के नीचे महिला सिपाही की फोटो लगी हुई थी।

महिला सिपाही ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फोटो उनके जॉइनिंग के समय की है जो अश्लील वीडियो के साथ लगाकर अब वायरल की गई है। पुलिस महिला सिपाही की शिकायत पर चार अज्ञात नंबर के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News