वर्कआउट में बजी फोन की घंटी- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर रॉड से हमला
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को लहूलुहान करके भाग रहे आरोपी को जिम में मौजूद अन्य लोगों ने भाग दौड़कर पकड़ लिया।
शाहजहांपुर। जिम के भीतर वर्कआउट करते समय जब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के फोन की घंटी बजी तो इससे गुस्सायें युवक ने लोहे की रॉड से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के ऊपर हमला बोल दिया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को लहूलुहान करके भाग रहे आरोपी को जिम में मौजूद अन्य लोगों ने भाग दौड़कर पकड़ लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पकड़ा गया आरोपी बागपत जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है।
जिला पंचायत की अध्यक्ष ममता यादव के पति एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव रोजाना की तरह शुक्रवार की देर शाम थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित जिम के भीतर एक्सरसाइज करने के लिए गए थे। वर्कआउट के दौरान उनके पास किसी परिचित का फोन आ गया और वह बात करने लगे। जिम के भीतर एक्सरसाइज कर रहे बागपत के रहने वाले नितिन शर्मा को एक्सरसाइज के दौरान फोन पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का बात करना इस कदर नागवार गुजरा कि आरोपी ने लोहे की रॉड से उनके ऊपर हमला बोल दिया। लोहे की रॉड से पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष की पीठ पर कई वार किए गए जिससे वह घायल हो गए।
मारपीट के दौरान मची चीख पुकार के बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन जिम के भीतर मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी नितिन शर्मा को पकड़कर मामले की पुलिस को सूचना दी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर हमले की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी एवं सीओ सिटी समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि बागपत जनपद के रहने वाले नितिन शर्मा की पत्नी शाहजहांपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है।