मरीज का डॉक्टर पर चाकू से हमला- गर्दन पर किया वार हाथ से रोका
सर गंगाराम हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरो सर्जन के ऊपर हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज ने चाकू से हमला बोल दिया।
नई दिल्ली। सर गंगाराम हॉस्पिटल के सीनियर न्यूरो सर्जन के ऊपर हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज ने चाकू से हमला बोल दिया। चिकित्सक के लहूलुहान होते ही अस्पताल में मची अफरातफरी के बीच सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस हमले में डॉक्टर के हाथ में चोट आई है।
राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सीनियर न्यूरो सर्जन डॉक्टर सतनाम छाबड़ा के यहां अपना इलाज करा रहे एक मरीज ने जेब में छिपाकर रखे चाकू से हमला बोल दिया। हालांकि मौके पर मचे शोर-शराबे को सुनकर दौड़े सुरक्षाकर्मियों द्वारा समय पर हस्तक्षेप करते हुए डॉक्टर को गंभीर चोट लगने से बचा लिया गया। मरीज को पकड़कर पुलिस के हाथों सौंप दिया गया है।
मरीज ने डॉक्टर की गर्दन पर चाकू से वार करने का प्रयास किया था लेकिन डॉक्टर ने मरीज के हमले को अपने हाथ पर रोक लिया, जिससे वह चाकू लगने से लहूलुहान हो गए। उधर घटना से नाराज हुए चिकित्सकों ने अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है। अस्पताल ने अभी तक इस मामले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जबकि राजेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।