पात पात चली पुलिस ने डाल डाल चले चोर चोरनी ऐसे दबोचे, खुल गई चोरी
सीसीटीवी फुटेज में बुर्कानशी महिलाओं के कपड़े को देखकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी।
मुजफ्फरनगर। शहर के सरार्फ के यहां एक ऐसी चोरी हुई, जिसमें चोर डाल - डाल चले तो पुलिस ने भी पात - पात होकर उनका ऐसा पीछा किया कि 36 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर चोर और चोरनी को गिरफ्तार कर लिया। सफाई के साथ पूरी चौकसी बरतते हुए अगूंठियों का डिब्बा चोरी कर फरार हुए चोर चोरनी भी मान उठे कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर के भगत सिंह रोड पर मयंक ज्वेलर्स के नाम से मनोज कुमार जैन की सर्राफा की दुकान है। 15 अक्टूबर 2022 को मयंक ज्वैलर्स पर दो बुर्कानशीं महिलाएं खरीदारी करने के लिए पहुंची थी। दुकानदार ने उनको सोने की अंगूठियों के डिब्बे दिखाने शुरू किए तो महिलाओं ने अंगूठियां पहनकर देखना शुरू कर दिया। इसी बीच इन महिलाओं ने सर्राफ से और ज्वैलरी दिखाने को कहा तो मौका पाते ही अंगूठी से भरे डिब्बे को महिलाओं ने उठाकर अपने पास रख लिया। काफी देर तक महिलाएं सर्राफ को अपनी बातों में उलझाकर जेवरात देखती रही और अंत में पसंद नहीं आने का बहाना कर दोनों महिलाएं दुकान से निकल गई।
महिलाओं के जाने के बाद जब सर्राफ ने सामान को समेटकर रखना शुरू किया तो उनमें अंगूठियों के डिब्बे कम दिखाई पड़े। दुकान में कम हुए अंगूठियों के डिब्बे की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिल पाया। तब सर्राफ ने अपने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें दोनों महिलाएं अंगूठी से भरे डिब्बे को अपने पास छुपाती हुई दिखाई दे रही थी। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल मुजफ्फरनगर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा से मिलकर इसकी जानकारी दी तो कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने तत्काल अपनी क्राइम ब्रांच की टीम को इस घटना के खुलासे पर लगाया। बस फिर क्या था यहीं से पुलिस और चोरों में तू डाल डाल मैं पात पात का खेल शुरू हो गया। सीसीटीवी फुटेज में बुर्कानशी महिलाओं के कपड़े को देखकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। भगत सिंह रोड से शामली स्टैंड तक चोरों ने ई-रिक्शा का इस्तेमाल किया।
बताया जाता है कि ई- रिक्शा वाले से ही इन दोनों महिलाओं ने मेरठ तक के लिए टैक्सी बुक पर दिलाने की बात कही। ई रिक्शा चालक ने इन महिलाओं को टैक्सी बुक कराई तो यह मेरठ के लिए निकल पड़ी। इसी बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार आगे बढ़ रही थी। पुलिस ने टैक्सी नंबर को ट्रेस किया और उसके ड्राइवर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। ड्राइवर ने महिलाओं को मेरठ के बेगम पुल तक छोड़ने की बात कही, लेकिन पुलिस ने भी ने हार नही मानी और शहर कोतवाली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम बेगम पुल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई।
इसके बाद महिला फिर से जाती दिखाई दी तो पुलिस ने उसी रूट से उनका पीछा किया। बताया जा रहा है महिलाओं ने मेरठ में ही लगभग 4 बार ई रिक्शा बदलने का काम किया, लेकिन उनकी यह चालाकी लंबे समय तक काम ना सकी।
आज यह महिला चोर अपने गैेेंग के सदस्य के साथ फिर से मुजफ्फरनगर में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रही थी, तब एक सूचना पर एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, महिला उपनिरीक्षक पायल शर्मा, हेड कांस्टेबल अशोक खारी, रोहतास सिंह, राजीव भारद्वाज व कांस्टेबल तरुण पाल, मोहम्मद अलीम और महिला कांस्टेबल चंचल ने शहर कोतवाली के बुढाना मोड़ से शामली की ओर जाने वाली सड़क से आदिल पुत्र रईसुद्दीन निवासी कैपिटल स्कूल के बराबर वाली गली जाकिर कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ व एक महिला फराह अदीबा उर्फ सन्नर पुत्री अब्दुल कलाम निवासी शंभू दास गेट के सामने हापुड़ रोड थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को चोरी की हुई चार सोने की अंगूठियों सहित गिरफ्तार कर लिया।
इसमें महिला अपराधी फरहा अदीबा ने बताया कि मैंने भी अपनी बहन दरकशा पत्नी फरीद निवासी जाकिर कॉलोनी, कैपिटल पब्लिक स्कूल के बराबर वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ व आदिल द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर हम लोग सुनारों की दुकान पर चोरी करते हैं और चोरी का माल बेचकर फायदा उठाते हैं। उन्होंने बताया कि हम तीनों ने मिलकर 15 अक्टूबर 2022 को मयंक ज्वेलर्स की दुकान से 12 की अंगूठी चोरी की थी, जिसमें चार अंगूठी हमसे मिल गई हैं।