महिला सिपाही से मिलने के लिए PAC जवान का गर्ल्स हॉस्टल पर हंगामा
जब गुरप्रीत सिंह ने हॉस्टल के भीतर घुसने की कोशिश की तो वहां पर रहने वाली लड़कियों एवं संचालिका ने उसका जमकर विरोध किया।;
बरेली। गर्ल्स हॉस्टल में रह रही महिला सिपाही के पास जब पीएसी के जवान ने जबरिया जाने का प्रयास किया तो रोके जाने पर नशे में धुत्त पीएसी के जवान ने हॉस्टल के बाहर हंगामा बरपा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पीएसी के जवान को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस इलाके के गर्ल्स हॉस्टल की संचालक निधि खन्ना ने मंगलवार को बताया है कि मुरादाबाद में पीएसी की नोवीं वाहिनी में तैनात सिपाही गुरप्रीत सिंह सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत होकर उनके हॉस्टल में पहुंचा। पीएसी का जवान गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही प्रियंका पाल के पास मुलाकात करने के लिए बरेली से आया था।
जब गुरप्रीत सिंह ने हॉस्टल के भीतर घुसने की कोशिश की तो वहां पर रहने वाली लड़कियों एवं संचालिका ने उसका जमकर विरोध किया और बताया कि गर्ल्स हॉस्टल में इस तरह शराब के नशे में धुत होकर घुसने की इजाजत नहीं मिल सकती है। यह बात सुनते ही पीएसी के जवान ने अपना आपा खो दिया और आक्रामक रूप अख्तियार करते हुए लड़कियों एवं संचालक के साथ गाली गलौज तथा अभद्रता करने लगा। मौके पर हुए हंगामा को सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर जमा हो गए और उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दे दी।
सूचना पाते ही थोड़ी ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां पर हंगामा कर रहे पीएसी के जवान को पकड़कर कोतवाली ले गई। कोतवाली पहुंचकर भी पीएसी के जवान गुरप्रीत का हंगामा शांत नहीं हुआ तो कोतवाली पुलिस ने पहले तो उसका मेडिकल कराया और अफसरों को इस बाबत सूचना दी। हॉस्टल संचालिका निधि खन्ना की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि मंगलवार को पुलिस द्वारा बीती रात गिरफ्तार किए गए पीएसी के जवान को अदालत में पेश किया गया है।