पूर्व बसपा एमएलए की खुली जुबान- मेरे पास 100 करोड़ की अघोषित आय

इनकम टैक्स विभाग की ओर से अब इस अघोषित आय पर टैक्स वसूलने की तैयारी शुरू कर दी गई;

Update: 2022-11-09 05:42 GMT

आगरा। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के करीबी पूर्व विधायक एवं बड़े मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने आखिरकार अपनी जुबान खोलते हुए अपनी एचएमए कंपनी की 100 करोड़ रुपए की अघोषित आय होना स्वीकार कर ली है। 4 दिनों तक मीट कारोबारी के दर्जनभर से भी अधिक शहरों के 35 ठिकानों पर जब इतनी ही टीमों द्वारा 85 घंटे तक लगातार जांच की गई। तब कहीं जाकर पूर्व बसपा एमएलए ने हामी भरी कि मैं कर चोरी करने में लगा हुआ था।

दरअसल बहुजन समाज पार्टी के एमएलए रहे जुल्फिकार अली भुट्टो की मीट का कारोबार करने वाली कंपनी एचएमए ग्रुप और पूर्व एमएलए के घर पर 5 नवंबर की सवेरे आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्रवाई का काम शुरू किया गया था। दर्जनभर शहरों में ग्रुप के 35 ठिकानों पर जब एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो मीट कारोबार से जुड़े लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। 5 नवंबर से लेकर लगातार चार दिनों तक चली छापामार कार्रवाई में इनकम टैक्स की टीमों को मीट कारोबारी की फर्म में कई वित्तीय अनियमितताएं हाथ लगी थी। ऐसे में माना जा रहा था कि आयकर विभाग को टैक्स चोरी का बड़ा मामला हाथ लग गया है। लगातार लगातार 85 घंटे तक चली मैराथन कार्यवाही जब मंगलवार की देर शाम समाप्त हुई तो एचएमए ग्रुप की ओर से 100 करोड़ रुपए की अघोषित आय होना स्वीकार कर ली गई। इनकम टैक्स विभाग की ओर से अब इस अघोषित आय पर टैक्स वसूलने की तैयारी शुरू कर दी गई

Tags:    

Similar News