समाजवादी इत्र की महक से धन कुबेर का खजाना इकट्ठा करने वाला गिरफ्तार
आयकर विभाग की टीम की ओर से समाजवादी इत्र की महक के साथ अन्य खुशबू की इत्र को बेचकर धन कुबेर का खजाना इकट्ठा करने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया गया है।
कन्नौज। आयकर विभाग की टीम की ओर से समाजवादी इत्र की महक के साथ अन्य खुशबू की इत्र को बेचकर धन कुबेर का खजाना इकट्ठा करने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया गया है। उधर डीजीजीआई की टीम पीयूष जैन के पैतृक आवास के कमरों में ताले तोड़कर लॉकर खंगालने और अलमारियों के ताले तोड़कर काला धन तलाशने में जुटी हुई है। बेजोड़ किए गए तालों को काटने के लिए बाहर से लोग बुलाए गए हैं। टीम के हाथ नोटों से भरे गत्ते लगे हैं।
डीजीजीआई की टीम की ओर से इत्र कारोबारी पीयूष जैन के छिपट्टी मोहल्ला स्थित आवास पर मारे गए छापे में 20 घंटों से लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक कानपुर से डीजीजीआई की 5 सदस्य टीम भी जांच पड़ताल के लिए शनिवार को कन्नौज पहुंची है। जहां पर टीम के हाथों नोटों से भरे गत्ते लगे हैं। सूत्रों की माने तो इत्र कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर दर्जनों लॉकर एवं अलमारियां है। डीजीजीआई की टीम ने बाहर से लोगों को बुलाकर लॉकर और अलमारियां कटवाते हुए जांच पड़ताल में लगी हुई है। मकान के बाहर लगाता भीतर से तोड़फोड़ किए जाने की आवाज आ रही है बताया जा रहा है कि मकान के अंदर से नो ड्रम संदल, एक थैला चाबी तथा 2-2 हजार रूपये के नोटों से भरे गत्ते और तकरीबन 15 से 20 लॉकर एवं अलमारियां तोड़ी जा रही है। पता चल रहा है कि अभी बड़ी संख्या में लॉकर एवं अलमारियां तोड़ी जाना बाकी है। हालांकि मकान के अंदर से टीम को कितनी धनराशि हाथ लगी है, इसकी अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। उधर शहर के होली मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू मिश्रा के आवास पर बी छापामार कार्रवाई का सिलसिला चल रहा है।