ठेके से दारू खरीदने पर मुस्लिम महिला को सिर कलम करने की धमकी

मुस्लिम महिलाओं ने रास्ता रोककर बेहुदगी करते हुए धमकी देने वालों के खिलाफ आवाज उठाते हुए कार्यवाही की डिमांड की है।

Update: 2023-06-12 10:44 GMT

मुजफ्फरनगर। शराब के ठेके पर दारू खरीदने के बाद जा रही मुस्लिम महिलाओं का रास्ता रोककर युवकों ने उनके साथ बेहुदगी की और सिर कलम करने की धमकी देते हुए फिर कभी ठेके पर दिखाई नहीं देने की हिदायत दी। मुस्लिम महिलाओं ने रास्ता रोककर बेहुदगी करते हुए धमकी देने वालों के खिलाफ आवाज उठाते हुए कार्यवाही की डिमांड की है।


दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित बकरा मार्केट के आसपास का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बुर्का पहनकर नावेल्टी चौराहा स्थित दारू के ठेके पर पहुंची महिलाओं ने वहां से अपनी पसंद की शराब खरीदी और अपने गंतव्य की ओर चल दी।

इसी दौरान रास्ता रोककर खड़े हुए युवकों ने उन्हें ठेके से शराब खरीदकर पीने पर नसीहत देते हुए दोबारा से ठेके पर दिखाई देने पर सिर कलम करने की धमकी दी। रास्ता रोककर सिर कलम करने की धमकी देने वाले युवक ने कहा कि तुम मुस्लिम होकर ठेके से शराब खरीद रही हो, जिससे हिंदुओं में मुस्लिमों की बहुत बदनामी हो रही है।Full View

युवक कह रहा है कि इससे मुस्लिमों की नाक कट रही है और हिंदुओं के सामने उनकी बेइज्जती हो रही है। हालांकि महिलाओं ने दारू के ठेके से शराब खरीदने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने बियर खरीदी है।

Tags:    

Similar News