मां ने अपने चार बच्चों को नहर में फेंका- पुलिस ने....

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिला में मंगनूर गांव में एक मां ने अपने चार बच्चों को नहर में फेंककर उनकी जान ले ली।;

Update: 2023-09-17 04:54 GMT

नागरकुर्नूल। तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिला में बिजिनपल्ली मंडल के मंगनूर गांव में एक मां ने अपने चार बच्चों को नहर में फेंककर उनकी जान ले ली। पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की पहचान महालक्ष्मी (5), चरिता (4), मंजुला (3) और सात महीने के मार्कंडेय के रूप में हुयी है।

पुलिस ने बताया कि सरबानंद और ललिता अपने चार बच्चों के साथ गाँव में रहते थे। उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे। इन दोनों के बीच पिछले 10 दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक ललिता ने इस संबंध में शनिवार सुबह थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वह महात्मा गांधी कलवाकुर्थी लिफ्ट सिंचाई योजना (एमजीकेएलआई) नहर के पास गई और अपने चार बच्चों को दुखद रूप से पानी में फेंक दिया।

इस घटना को देखने वाले लोगों ने महालक्ष्मी, चरिता और मंजुला के शवों को बरामद करने में कामयाब रहे। फिलहाल मार्कंडेय का शव बरामद नहीं हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

वार्ता 

Tags:    

Similar News