मिशनरी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़- स्पोर्ट्स कोच बाप बेटा किये निलंबित

मिशनरी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी स्पोर्ट्स कोच बाप बेटे को निलंबित कर दिया गया है।

Update: 2023-09-23 07:09 GMT

मेरठ। मिशनरी स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी स्पोर्ट्स कोच बाप बेटे को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने जांच समिति गठित करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। छेड़छाड़ को लेकर अभिभावकों की ओर से जताई गई गहरी नाराजगी के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से यह कार्यवाही की गई है। जबकि पहले स्कूल प्रबंधन इस मामले को दबाए बैठा हुआ था और घटना को छिपाने में अपनी ऊर्जा खर्च कर रहा था।

शनिवार को मेट्रो सिटी मेरठ के नामचीन स्कूल सोफिया गर्ल्स स्कूल में सातवीं क्लास की स्टूडेंट के साथ गैर धर्म के स्पोर्ट कोच द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में बाप बेटे को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए स्पोर्ट्स कोच का पिता इसी स्कूल में पीटीआई रहा है। अभिभावकों की ओर से कोच पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जबकि स्कूल मैनेजमेंट पहले दिन से ही मामले का पता चलने के बावजूद इसे दबाकर बैठा रहा और छुपाने में लग रहा।

आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल कोच की इस नीच हरकत को छुपाते हुए उसे बचाने में लगी रही। लेकिन मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल ने सपोर्ट कोच पिता एवं बेटे को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है।

स्कूल की छवि खराब नहीं हो इसका ध्यान रखते हुए प्रधानाचार्य ने दोनों का निलंबन ऑर्डर पिछली तारीखों में दिखाते हुए उसे आज मीडिया के सामने उजागर किया है। मामले की जांच के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से एक जांच कमेटी भी गठित की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News