सवेरे से स्विच ऑफ था मोबाइल- फांसी के फंदे पर लटका मिला सिपाही
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का सवेरे से मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था।
मुरादाबाद। वर्ष 2020 के दौरान हुई भर्ती के बाद मुरादाबाद में एक पीजी में रह रहा सिपाही फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का सवेरे से मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। सिपाही की पत्नी मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एसआई का प्रशिक्षण ले रही है। शुक्रवार को मुरादाबाद की सिविल लाइन में तैनात सिपाही शिवम तोमर मुरादाबाद के पीजी स्थित मकान में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। घटना का पता चलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन में लगा दिया।
फांसी के फंदे पर झूलते मिले सिपाही ने कोई सुसाइड नोट भी छोड़ा है अथवा नहीं अभी इस बाबत पुलिस अफसरों की ओर से कोई स्थिति साफ नहीं की गई है। सिपाही के आत्महत्या करने की वजह भी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। जानकारी मिल रही है कि मूल रूप से बागपत जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र के गांव बिजरोल का रहने वाला 25 वर्षीय सिपाही शिवम तोमर 2020 के दौरान हुई भर्ती में पुलिस विभाग में शामिल हुआ था। उसकी पोस्टिंग इन दिनों पुलिस लाइन में चल रही थी।
तकरीबन 1 साल पहले शिवम तोमर की शादी हापुड़ जनपद के पिलखुआ की रहने वाली अपनी बैचमेट सिपाही शालिनी के साथ हुई थी, शालिनी का बाद में एसआई के रूप में सिलेक्शन हो गया था और वह इन दिनों मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण हासिल कर रही है।