स्कार्पियो सवार बदमाशों ने तोडा बैरियर- सिपाही की मौत- गाड़ी छोड़ भागे..

स्कॉर्पियो कार में सवार बदमाश पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए लगाए गए बैरियर को तोड़ते हुए बॉर्डर से भाग निकले।

Update: 2023-09-20 08:37 GMT

देवरिया। स्कॉर्पियो कार में सवार बदमाश पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए लगाए गए बैरियर को तोड़ते हुए बॉर्डर से भाग निकले। इस दौरान लोहे का बैरियर सिर में लगने से ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की मौत हो गई है। इस घटना के बाद स्कार्पियो सवार बदमाश अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। बुधवार को भटनी थाना क्षेत्र के घांटी चौकी पर तैनात कांस्टेबल महानंद सिंह पुत्र देवनारायण यादव अन्य पुलिसकर्मियों के साथ केरवनिया पुल के पास बने पुलिस बैरियर पर ड्यूटी कर रहे थे। बुधवार की तड़के तकरीबन 4.00 बजे चौकी दरोगा अंकित सिंह ड्यूटी चेक करने के लिए पुल पर गए थे।

दरोगा के वापस लौटने के थोड़ी देर बाद ही भिनगारी बाजार की तरफ से सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही स्कार्पियो कार को रुकवाने का पुलिसकर्मियों द्वारा प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपनी गाड़ी की रफ्तार और अधिक तेज कर दी। जिससे स्कॉर्पियो कार ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर को तोड़ दिया। एक ही झटके में टूटा बैरियर धडाम से वहां पर ड्यूटी कर रहे महानंद के सिर पर जाकर लगा जिससे उनके सिर से खून का फव्वारा छूट पड़ा। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड शशि भूषण ने घटना की सूचना तुरंत थानेदार डॉक्टर महेंद्र कुमार को दी।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम घायल हुए महानंद सिंह को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई। जहां दिए गए प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने कांस्टेबल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही महानंद सिंह की मौत हो गई। घटना के बारे में कोतवाल श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस की पकड में आने से बचने के लिये मौके से भागने के प्रयास में बैरियर को ही निशाना बना दिया। बैरियर से सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से कांस्टेबल की मौत हुई है। घटना के बाद बदमाश अपनी गाड़ी को कुछ दूर जाने के बाद छोड़कर फरार हो गए। स्कॉर्पियो कार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले किसी व्यक्ति के नाम दर्ज होना बताई गई है।

Full View

Tags:    

Similar News