एसबीआई के कैश केबिन में घुसे बदमाशों ने उड़ाए 2.95 लाख
पेट्रोल पंप का मैनेजर कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में दिन भर हुई कमाई के रुपए जमा कराने के लिए गया था।
बुलंदशहर। बदमाशों को पुलिस का भी डर नहीं रहा है। बैंकों एवं अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक एवं प्रशासनिक इलाकों में पुलिस की 24 घंटे गस्त की व्यवस्था के दावों की पोल खोलते हुए भारतीय स्टेट बैंक के कैश केबिन में घुसे बदमाश दो लाख 95 हजार रुपए की नगदी को चोरी करके फरार हो गए हैं। बदमाशों द्वारा बड़ी सफाई के साथ अंजाम दी गई चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज होना पाई गई है। पुलिस ने एसबीआई के अफसरों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लाखों रुपए की नकदी गांठ में दबाकर फरार हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
गुलावठी स्थित पेट्रोल पंप का मैनेजर कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में दिन भर हुई कमाई के रुपए जमा कराने के लिए गया था। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने दो लाख 95 हजार रुपए की यह भारी-भरकम धनराशि स्टेट बैंक के कैशियर को दे दी थी जिसने समय होने पर इन नोटों की गिनती करने का इरादा बनाते हुए इस नगदी को अपने केबिन में ही रख लिया था। लेकिन पहले से ही घात लगाए बैठे बैठे बदमाशों ने मौका हाथ लगते ही केस केबिन में घुसकर दो लाख 95 रुपए की इस धनराशि पर हाथ साफ कर दिया और किसी को भनक दिए बगैर समेटी गई लगदी को लेकर चलते बने। समय मिलने पर जब बैंक कैशियर पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा दी गई नकदी को गिन कर बैंक में जमा करने की कार्यवाही करने लगा तो उक्त नगदी नदारद मिली।
मामले की जानकारी मिलते ही बैंक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बैंक का मुख्य द्वार बंद कर भीतर मौजूद ग्राहकों की तलाशी ली गई। तमाम भागदौड़ के बावजूद जब कोई चोर हाथ नहीं लगा तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई। जिसमें बदमाश बैंक के केबिन में घुसकर उक्त नगदी को साफ कर ले जाते दिख रहे हैं।बैंक प्रबंधन की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।