सांसद बिप्लब देब के घर पर बदमाशों ने किया हमला
देब के उदयपुर के गोमती जिले के जमजुरी में पैतृक आवास पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की रात को हमला कर दिया।
अगरतला। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब के उदयपुर के गोमती जिले के जमजुरी में पैतृक आवास पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की रात को हमला कर दिया।
देब ने कहा कि उनके दिवंगत पिता हिरुधन देब का वार्षिक अनुष्ठान बुधवार को निर्धारित है और कई संत और पुजारी उनके रिश्तेदारों के साथ तैयारी के लिए घर में इकट्ठे हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाशों ने कई वाहनों और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की और घर में ईंटें फेंकी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। बड़ी संख्या में पुलिस बल ने इलाके में छापेमारी की, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बिप्लब के सहयोगियों ने शिकायत की कि स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री रतन भौमिक ने शाम तक वामपंथी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद हमला किया गया। भौमिक ने आरोप से इनकार किया और कहा कि अगर पुलिस मामले की ठीक से जांच करेगी तो हमले की साजिश के पीछे कौन लोग थे, यह सामने आ जाएगा।