भगवान के घर बदमाशों का धावा- सोने चांदी के मुकुट व लाखों का माल चोरी

भगवान के घर के भीतर हुई चोरी को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की गस्त पर भी गहरे सवालिया सवाल उठाए हैं।

Update: 2023-11-03 09:59 GMT

बाराबंकी। अपराध के क्षेत्र गहरे तक में उतर चुके बदमाशों को ईश्वर का भी भय नहीं रहा है। संकट मोचन हनुमान मंदिर पर धावा बोलते हुए बदमाश वहां से सोने चांदी के मुकुट समेत लाखों का माल चोरी करके ले गए हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस घटना की छानबीन करते हुए चोरी करके भागे बदमाशों की तलाश में जुट गई है। भगवान के घर के भीतर हुई चोरी को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की गस्त पर भी गहरे सवालिया सवाल उठाए हैं।

बाराबंकी के सुबेहा कस्बे के शनि बाजार में स्थित प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। शुक्रवार की सवेरे मंदिर के पुजारी पूजा स्थल की साफ सफाई और पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे तो वहां के हालातो को देखकर वह बुरी तरह से हैरान रह गए।।

मंदिर में घुसे चोर दुर्गा शक्ति माता के सोने चांदी के मुकुट, त्रिशूल, माथे की बिंदी और दान पात्र में रखें हजारों रुपए उठाकर ले गए हैं । मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष उमेश वैश्य ने बताया है कि पिछले 5 साल से मंदिर का दानपात्र नहीं खोला गया था, जिसमें लाखों रुपए होने का अनुमान है।

Full View

शुक्रवार की सवेरे मंदिर का यह दान पात्र खाली हुआ मंदिर के बाहर पड़ा था। हनुमान मंदिर में चोरी होने की घटना को लेकर कस्बे में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। क्षेत्राधिकारी जेएन अस्थाना ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। मंदिर में चोरी होने की घटना को लेकर गुस्से में उबाल खाए लोगों ने पुलिस की रात्रि गस्त के ऊपर भी सवालिया निशान लगाए हैं।

Tags:    

Similar News