मिहिर भोज विवाद-भड़काऊ भाषण देने पर दो नेताओं पर मुकदमा दर्ज
हिंदू सम्राट मिहिर भोज का मामला शांत होने के बजाय लगातार नया रूप अख्तियार करता जा रहा है। गुड़ा गांव में हिंदू सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड को लेकर गुर्जर समाज के लोग पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ हो गए हैं।
मेरठ। हिंदू सम्राट मिहिर भोज का मामला शांत होने के बजाय लगातार नया रूप अख्तियार करता जा रहा है। गुड़ा गांव में हिंदू सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड को लेकर गुर्जर समाज के लोग पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ हो गए हैं। पुलिस द्वारा हटवाए गए बोर्ड को लेकर हुई गुर्जर समाज की महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर गुर्जर समाज के दो नेताओं पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल मेरठ से सटे हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव गुड़ा में हिंदू सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगाया गया था। गुर्जर और दलित समाज के लोगों में गांव में लगे मिहिर भोज के बोर्ड के ऊपर गुर्जर चौक लिखे जाने से तनाव की स्थिति बन गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने विवाद का कारण बने बोर्ड से गुर्जर चौक हटवा दिया था। बोर्ड के हटने के बाद गुर्जर समाज के कुछ लोगों की ओर से गांव में महापंचायत आयोजित की गई थी। जिसमें नोएडा एवं सहारनपुर समेत आसपास के कई जनपदों के गुर्जर समाज के प्रतिनिधि शामिल होने के लिए पहुंचे थे। थाना प्रभारी दिनेश सिंह की ओर से बताया गया है कि इस महापंचायत के आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसके अलावा पंचायत में आए लोगों ने भड़काऊ भाषण दिए और गांव का माहौल माहौल खराब करने की कोशिश की गई। इसे देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर पंचायत में शामिल हुए गुर्जर समाज के आकाश गुर्जर मवाना एवं सोनू गुर्जर मिल्कपुर सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने पंचायत में भड़काऊ भाषण दिए और गांव का माहौल खराब करते हुए दंगा भड़काने की कोशिश की है।