पहाड़ी इलाके में फटा बदल तो पानी के सैलाब में बह गए कई वाहन
तड़के बादल फटने से सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी मंदिर क्षेत्र में भारी जलभराव के कारण पानी क सैलाब में कई वाहन बह गये
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से सटे पहाड़ी इलाकों में शनिवार को तड़के बादल फटने की घटना का सीधा असर यहां स्थित मां शाकुम्भरी देवी मंदिर के आसपास के इलाके में देखने को मिला। मंदिर क्षेत्र में भारी जलभराव के कारण पानी के सैलाब में कई वाहन बह गये।
पुलिस के अनुसार मंदिर स्थल के आसपास के इलाके में व्यापक पैमाने पर पानी भर जाने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सहारनपुर से सटे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार को देर रात एवं शनिवार को तड़के चार बजे बादल फटने के कारण मूसलधार बारिश हुई। बारिश के दायरे में मंदिर क्षेत्र भी रहा, जिससे भारी मात्रा में जलभराव हो गया। पुलिस के मुताबिक पानी के तेज बहाव में एक लोडर और एक तीन पहिया वाहन सहित कुछ गाड़ियां बह गयीं। इन वाहनों को बाद में बरामद कर लिया गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रकाश सिंह और पुलिस उपाधीक्षक मुनीश चंद्र ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य कराया।
मुनीश चंद्र ने बताया कि निचले इलाकों में जलभराव के कारण दुकानें हटवा दी गई हैं। सुबह 10 बजे पानी उतरना शुरू हो गया था। अब मंदिर क्षेत्र में तेजी से स्थिति सामान्य हो रही है। उन्होंने बताया कि मां शाकुम्भरी का मेला खत्म हुए 10-12 दिन हो गये हैं। सुकून की बात यह रही कि मेला खत्म होने जाने के कारण इन दिनों शाकुम्भरी देवी स्थल पर अब कोई भीड़भाड़ नहीं है। आज की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
वार्ता