नीचे महाकाल की सवारी- ऊपर छतों से भक्तों पे थूका एवं किया कुल्ला...

महाकाल की सवारी के ऊपर छतों से नीचे भक्तों पर कुछ युवकों द्वारा कुल्ला किया और थूककर माहौल को खराब करने की कोशिश की गई।

Update: 2023-07-18 07:00 GMT

उज्जैन। श्रावण मास में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान ऊपर छतों से नीचे भक्तों पर कुछ युवकों द्वारा कुल्ला किया गया और थूककर माहौल को खराब करने की कोशिश की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद थाने पर शिकायत करने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए यह घिनौनी हरकत करने वाले लोगों को एनएसए में पाबंद करते हुए उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की डिमांड उठाई है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जब सोमवार को बाबा महाकाल की सावन की दूसरी सवारी धूमधाम के साथ निकाली जा रही थी तो बाबा महाकाल के दीवाने सवारी में शामिल होकर बाबा की जय जयकार करते हुए चल रहे थे।

महाकाल मंदिर से होकर विभिन्न रास्तों से होते हुए राम घाट पर पहुंचने वाली सवारी जब टक्का चौराहा पर पर पहुंची तो भजन मंडली में शामिल भक्तों के अलावा ढोल नगाड़ा बजाने वाले कुछ लोगों को अपने ऊपर पानी गिरने का एहसास हुआ। बिना बारिश के गिरे पानी से अचंभित हुए लोगों ने जब ऊपर झांककर देखा तो कुछ लोग उनके ऊपर पानी पीकर थूक रहे थे। इस दौरान अनेक लोगों ने इस घिनौनी करतूत का वीडियो बना लिया।


वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक पानी की बोतल हाथ में लेकर उससे पानी पीते हुए नीचे कुल्ला कर रहे हैं। बीच-बीच में वह अपना गला साफ करते हुए नीचे चल रहे लोगों पर थूकते भी है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बाबा महाकाल के भक्तों में गहरा रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए माहौल को खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों को एनएसए में पाबंद करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर कार्यवाही की डिमांड उठाई।


घटना को लेकर इलाके में बने तनाव को देखते हुए अफसरों द्वारा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अफसर मामले पर नजदीकी निगार रखते हुए घिनौनी हरकत करने वाले आरोपियों की भाग दौड़ में लगे हुए हैं। अभी तक इस सिलसिले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।Full View

Tags:    

Similar News