कान खोलकर सुन ले वकील- तेरा भी करूंगा उमेश पाल जैसा हाल

आरोपी की धमकी से घबराए वकील ने अब 4 लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर देकर मुकदमा कायम कराया है।

Update: 2023-06-16 12:25 GMT

बरेली। संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में वकील को प्रयागराज में हुए अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड जैसा अंजाम भुगतने की हिदायत दी गई है। आरोपी की धमकी से घबराए वकील ने अब 4 लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर देकर मुकदमा कायम कराया है।

महानगर के रहने वाले पेशे से वकील अरविंद सिन्हा के खंडहर में तब्दील हो चुके हरूनगला स्थित मकान पर बिंदेश्वरी देवी, संजय, मोहित और सीमा द्वारा कई बार कब्जा करने की कोशिश की जा चुकी है। खंडहर हो चुके मकान की बाबत बिंदेश्वरी की ओर से अदालत में दायर किया गया वाद खारिज हो चुका है।


अधिवक्ता का आरोप है कि बिंदेश्वरी देवी ने नगर निगम के अफसरों से सांठगांठ कर अपने ससुर राम बहादुर की मौत 1965 में होना दर्शाकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करा लिया था, जबकि राम बहादुर ने उनके दादा जंग बहादुर सिंह के नाम वर्ष 1967 के दौरान जमीन का बैनामा कर दिया था। वकील ने जब मृत्यु प्रमाण पत्र के फर्जी होने की शिकायत की तो सीओ तृतीय द्वारा इस मामले की जांच शुरू की गई है। आरोप है कि बिंदेश्वरी देवी का बेटा मोहित हारूनगला स्थित वकील की पैतृक संपत्ति पर आया और वकील को धमकी देते हुए बोला कि तेरा भी हाल अधिवक्ता उमेश पाल की तरह करूंगा। मोहित ने वकील और उनके परिवार की हत्या करने की धमकी दी है।

आरोप है कि अरविंद सिन्हा जब मकान का मलबा साफ करा रहे थे तो बिंदेश्वरी देवी आदि ने वहां पर काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की। अधिवक्ता अरविंद सिन्हा की शिकायत पर पुलिस द्वारा संजय, मोहित, सीमा एवं बिंदेश्वरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News