दारू सेल्समैन की गोली मारकर हत्या - सड़क किनारे पड़ा मिला शव

मृतक की शिनाख्त आशुतोष निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है। मरने वाला आशुतोष खुर्जा स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन था

Update: 2022-04-17 07:38 GMT

बुलंदशहर। शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को घर लौटते वक्त हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। हमलावरों का निशाना बने सेल्समैन का शव खुर्जा विकास प्राधिकरण के निकट सड़क किनारे पड़ा हुआ मिलने से लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस सिलसिले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

खुर्जा विकास प्राधिकरण के निकट शनिवार की देर रात कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। तुरंत ही उन्होंने इस मामले की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। मृतक के सीने में गोली लगने के निशान बने हुए थे, हालांकि गोली किसने मारी अभी यह पता नहीं चल सका है।

मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय आशुतोष निवासी मोहल्ला साठा बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय आशुतोष खुर्जा स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन था और देर रात ठेका बंद करने के बाद वह घर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में किसी हमलावर ने उसके साथ हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।

कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया है कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News