बच्चों को बेची जा रही शराब- ठेके से बचपन खरीदकर ले जाया दारू

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Update: 2023-07-03 10:34 GMT

बहराइच। बचपन को शराब की गर्त में धकेलने का इंतजाम करते हुए शराब के ठेकों पर नाबालिग बच्चों के हाथों में रूपये लेकर दारू थमाई जा रही है। ठेके पर छोटे-छोटे बच्चों को बेची जा रही शराब पर समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने गहरी चिंता जताते हुए ठेकेदार और उसके सेल्समैन के इस कारनामे पर गहरी नाराजगी जताई है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के एक दारू के ठेके का होना बताए जा रहे इस वायरल वीडियो में मुश्किल से 8 साल का एक बालक अपने एक हाथ में नेकर की लास्टिक और दूसरे हाथ में पैसे थामकर दारू के ठेके पर पहुंचता है।


जहां पर बैठा सेल्समैन उसकी और देखने के बाद बच्चे के हाथ से रुपए लेकर उसके हाथ में दारू के पैकेट थमा देता है। बच्चा बिना किसी डर या शर्म के हाथ में लिए दारू के पैकेट को लेकर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ जाता है। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मानना है कि शायद यह दारू किसी व्यक्ति द्वारा अपने पीने के लिए मंगाई गई होगी। लेकिन बार-बार ठेके से दारू खरीद कर लाने के दौरान कभी ना कभी बच्चे के दिल में इस बात की उमंग उठ सकती है कि आखिर जिस वस्तु को वह पैसे देकर दारू के ठेके से ला रहा है एक दिन वह भी उसका स्वाद देख ले तो कैसा रहेगा।

सोशल मीडिया पर नाबालिग छोटे बच्चों के हाथों दारू बेचे जाने के वायरल हुए वीडियों को लेकर अब समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने गहरी चिंता जताते हुए दारू के ठेकेदार और उसके सेल्समैन को लताड़ लगाते हुए कहा है कि आखिर इंसान पैसे कमाने के चक्कर में कहां तक गिरेगा। बच्चों के हाथों में दारू थमा कर उनके बचपन को शराब पीने की लत की तरफ धकेला जा रहा है। देखने वाली बात यह है कि वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन क्या संज्ञान लेता है।Full View

Tags:    

Similar News