AMU कैंप्स में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या- विरोध में सड़क पर..
घर से निकलकर कचहरी जा रहे वकील की बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एएमयू कैंपस में गोली मारकर हत्या कर दी है।
अलीगढ। घर से निकलकर कचहरी जा रहे वकील की बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एएमयू कैंपस में गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक सवार बदमाशों ने एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास वकील को गोली मारी। दिनदहाड़े की गई वकील की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे वकीलों ने जाम लगाते हुए हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बुधवार को कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर निवासी अब्दुल मुगीश अपने घर से निकलकर कचहरी जा रहे थे। एएमयू कैंपस होते हुए कचहरी जा रहे वकील जैसे ही डेंटल विभाग की सड़क से होते हुए निकल रहे थे तो उसी समय बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे बदमाशों ने वकील को गोली मार दी।
गोली लगते ही लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे वकील को तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अधिवक्ता अब्दुल मुगीश ने दम तोड़ दिया है। दिनदहाड़े वकील की हत्या की जानकारी मिलते ही सड़क पर उतरे वकीलों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वकीलों को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया है कि कुछ समय पहले तक मृतक वकील प्रॉपर्टी डीलिंग का धंधा करते थे, जिसके चलते कुछ लोगों के साथ उनकी रंजिश होने की बात सामने आई है। एसएसपी ने बताया है कि हम घटना के हर पहलुओं पर गंभीरता के साथ जांच करते हुए आरोपियों की गर्दन तक पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।