गुड ने कराई फजीहत-10 लाख का गुड पचाने से पहले ही कर लिया गिरफ्तार
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक भरे गुड को पचाने की फिराक में लगे चालक की अच्छी खासी फजीहत हो गई।;
खतौली। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक भरे गुड को पचाने की फिराक में लगे चालक की अच्छी खासी फजीहत हो गई। गुड कारोबारी को चकमा देने के बाद फरार हुआ चालक 10 लाख रूपये के गुड़ को हजम करने से पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल गुड कारोबारी मोहम्मद आसिफ ने सोनू ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से गुड ले जाने के लिए एक ट्रक किराए पर लिया था। चालक अपने ट्रक को लेकर बुलाए गए स्थान पर पहुंचा और उसमें तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत का गुड लाद लिया। इससे पहले कि गुड कारोबारी ट्रक में सवार होकर उसके साथ चलता। इससे पहले ही चालक अपने ट्रक को लेकर माल समेत मौके से गायब हो गया। गंतव्य स्थान पर माल पहुंचाने के बजाय चालक ने अपने ट्रक को छुपा कर खड़ा कर दिया। उधर गुड मालिक ट्रक की तलाश में घूमता रहा और ट्रक पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस भी मुकदमा कायम कर उसकी तलाश में लगी रही। लेकिन चालक ने अपने ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। कहा जाता है कि पुलिस के हाथ लंबे होते हैं और रविवार को पुलिस के हाथ 1000000 रुपए की कीमत का गुड लेकर फरार हुए रामु उर्फ रामजी लाल पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नीचे थाना शाहपुरा जनपद जयपुर राजस्थान की गर्दन तक पहुंच ही गये और तिगाई पुलिया के समीप मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रामू की निशानदेही पर 1000000 रुपए की कीमत का गुड लदा ट्रक बरामद कर लिया। क्षेत्राधिकारी खतौली में माल लदे ट्रक को बरामद करने वाले उपनिरीक्षक मशकूर अली, कांस्टेबल सनी अत्री और धर्मेंद्र सिंह की पीठ थपथपाई है।