यू के हम बसंती को सिखा रहे निशाना लगाना- लेकिन पुलिस ने कर दिया..
दरअसल संगम नगरी प्रयागराज के सैदाबाद का रहने वाला सुमित दुबे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बनाने का शौकीन है।
प्रयागराज। भारतीय सिनेमा की कालजई फिल्म शोले के वीरू की तर्ज पर अपनी बसंती को बगल में खड़ी करके उसे निशाना लगाना सिखा रहे युवक की खबर लेते हुए पुलिस ने वायरल हुए वीडियो के आधार पर उसका चालान किया है। लड़की को निशानेबाजी सिखाने वाले युवक ने अपनी कार का स्टीयरिंग छोड़ने के बाद सनरुफ से बाहर निकलकर रील बनाने के लिए गोलिया भी चलाई थी। दरअसल संगम नगरी प्रयागराज के सैदाबाद का रहने वाला सुमित दुबे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बनाने का शौकीन है।
हाल ही में उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ताबड़तोड़ कई वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में सुमित दुबे एक लड़की को बसंती के तौर पर अपनी बगल में खड़ी करके लाइसेंसी राइफल से उसे निशानेबाजी सिखाने के दौरान हवा में शोले के वीरू की तरह गोलियां दाग रहा है। एक अन्य वीडियो में सुमित दुबे अपने आप को सनसनीखेज कारनामा दिखाने वाला दर्शाते हुए चलती गाड़ी की स्टेरिंग छोड़कर उसकी सनरूफ को खोलते हुए ऊपर खड़ा हो जाता है और बगैर चालक के चलती गाड़ी से बंदूक निकालकर वह हवा में गोलियां दागने लगता है।
यह मामला जब मीडिया में सुर्खियां पकड़ने लगा तो सक्रिय हुए पुलिस अफसरों ने मामले की जांच का आदेश दिया। अफसरों की हिदायत मिलते ही दौड़े पुलिसकर्मियों को सुमित का सैदाबाद स्थित आवास का ताला बंद मिला। सुमित दुबे की तलाश में लगी पुलिस ने उसे औद्योगिक इलाके में घेराबंदी करते हुए थाने के पास ही दबोच लिया और उसकी गाड़ी का चालान कर दिया। औद्योगिक पुलिस ने बताया है कि चालानी कार्यवाही झेलने वाला सुमित दुबे बंदूक के स्थान पर अपनी एयरगन से फायरिंग कर रहा था। सुमित ने पुलिस को बताया है कि वह एक कलाकार है इसलिए उसने इस तरह का वीडियो बनाया था। अब सोचने वाली बात यह है कि यदि कलाकार का जरा भी ध्यान भटक जाता तो निश्चित रूप से उसकी जान जा सकती थी और अनियंत्रित कार कई अन्य को भी अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार सकती थी।