जमीन विवाद में देवर बने जल्लाद-भाभी को फावड़े से कर डाला टुकड़े-टुकड़े
जमीन के मामले को लेकर चल रहे विवाद में चार भाई पूरी तरह से जल्लाद बन गए और बड़े भाई की पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी।
सुल्तानपुर। जमीन के मामले को लेकर चल रहे विवाद में चार भाई पूरी तरह से जल्लाद बन गए और बड़े भाई की पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी। पत्नी को बचाने आया बड़ा भाई और उसकी बेटी जल्लाद बने छोटे भाइयों के हमले की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। दोनों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद दौड़ी पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और त्वरित भागदौड़ कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव भदैया पूरे नत्थू निवासी अतिबल का अपने छोटे भाइयों प्रेम, अच्छेलाल, जियालाल और टीकम के साथ आबादी के बीच स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि पहले भी आरोपी छोटे भाइयों ने पुलिस के साथ मिलकर बड़े भाई अतिबल के बेटे आशीष को चोरी के एक फर्जी मुकदमें में फंसा दिया था, जिसके चलते वह पिछले 6 महीनों से जेल के भीतर बंद है। बुधवार की सवेरे एक बार फिर से पांचों भाइयों के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। बड़े भाई का मुकाबला करने के लिए छोटे भाई एकजुट होकर लाठियां और डंडे लेकर उसके सामने आ गए। देखते ही देखते जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद संघर्ष की वारदात में तब्दील हो गया। अतिबल के छोटे भाइयों ने बीच-बचाव कराने के लिए आई भाभी सावित्री देवी के ऊपर पहले तो जमकर लाठी-डंडों से प्रहार किए। फिर उसके बाद फावड़े से काटकर देवरों ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। इस दौरान अतिबल और उसकी बेटी अनामिका भी हमले की चपेट में आकर घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने बताया है कि महिला की हत्या के एक आरोपी प्रेम को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।