पिटाई के बदले शिक्षक को मारी गोली- तमंचा लहराते हुए मौके से भागे
पढ़ाई के प्रति रुचि नहीं दिखाने पर जब शिक्षक ने दो छात्रों की पिटाई कर दी तो उन्होंने इसका बदला लेने के लिए शिक्षक को...
कानपुर। पढ़ाई के प्रति रुचि नहीं दिखाने पर जब शिक्षक ने दो छात्रों की पिटाई कर दी तो उन्होंने इसका बदला लेने के लिए शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान एक छात्रा भी छात्रों द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आ गई। सरे बाजार गोलियां चलने से मार्केट में भगदड़ मच गई। इसी बीच आरोपी छात्र तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया।
चौबेपुर विकासखंड दफ्तर के सामने भजनलाल स्वतंत्रता संग्राम इंस्टिट्यूट सेंटर चलाने वाले केमिस्ट्री टीचर मंथन बहलोलपुर निवासी विकास तिवारी ने पढ़ाई के प्रति रुचि नहीं दिखाने वाले छात्र अनिकेत यादव एवं अभिषेक यादव की पिटाई कर दी थी।
शुक्रवार को इस पिटाई का बदला लेने के लिए दोनों छात्र तमंचा लेकर कोचिंग सेंटर पर पहुंच गए। दोनों छात्र भीतर जाने के बजाय बाहर गेट पर खड़े होकर ही शिक्षक के बाहर आने का इंतजार करने लगे।
जैसे ही विकास तिवारी कोचिंग सेंटर से निकलकर बाहर आया, वैसे ही पहले से मौके की तलाश में लगे छात्रों ने टीचर के ऊपर दनादन दो फायर कर दिए।
तमंचे से निकली गोलियां शिक्षक के साथ-साथ वहां पर पढ़ने आई छात्रा आकांक्षा के लग गई। दिनदहाड़े गोलियां चलने से इलाके में सनसनी फैल गई और छात्र-छात्राएं डर के मारे इधर से उधर भागने लगे। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल की।