फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में किशोरी ने किया ऐसा काम- बदनामी के साथ..

स्नैपचौट के माध्यम से कारोबारी की बेटी के साथ जगदीश पुरा इलाके में रहने वाले दो किशोरों की दोस्ती हो गई।

Update: 2023-06-06 09:26 GMT

आगरा। सोशल मीडिया के अहम प्लेटफॉर्म बन चुके इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने में लगी किशोरी ने ऐसा काम कर दिया जिसके चलते उसके हिस्से में बदनामी तो आई ही साथ ही उसे तकरीबन आठ लाख रुपए भी गंवाने पड़ गए हैं। ताज नगरी आगरा की पॉश कॉलोनी कमला नगर के रहने वाले कारोबारी की नाबालिग बेटी 8 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई है। स्नैपचौट के माध्यम से कारोबारी की बेटी के साथ जगदीश पुरा इलाके में रहने वाले दो किशोरों की दोस्ती हो गई। किशोरों ने लड़की को झांसा दिया कि वह इंस्टाग्राम पर उसके लाखों फॉलोअर कर देंगे। फॉलोअर बढाने की शुरूआत के लिये किशोरों द्वारा लडकी से उसके फोटोग्राफ मांगे गये। फॉलोअर बढाने की चाहत में किशोरी ने आगा पीछा सोचे बगैर उन्हें अपने फोटो शेयर कर दिए। दोस्त बने किशोरों ने खुराफाती दिमाग के घोडे दौडाते हुए लड़की के फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उन्हें अश्लील बना दिया और लड़की को धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगे।


दोनों किशोरों के चंगुल में फंस चुकी किशोरी ने 6 महीने तक कारोबारी पिता की तिजोरी पर हाथ साफ करते हुए कई बार चोरी से रुपए निकालकर किशोरों को दे दिए। जब बार-बार रुपए तिजोरी से गायब होने लगे तो कारोबारी ने निगरानी के लिए घर को सीसीटीवी कैमरे के साये में पहुंचा दिया जिससे मामला पकड़ में आ गया। 5 दिन पहले बाइक सवार युवक को एक लिफाफा देती हुई कारोबारी की बेटी जब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दिखाई दी तो चौकन्ना हुए कारोबारी ने बेटी को अपने पास बुलाकर पूछताछ की तो उसके मुंह से सारी कहानी सुनकर वह हैरान रह गए। इस पर कारोबारी ने कमला नगर थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। कारोबारी की शिकायत पर जांच करने में लगी पुलिस ने आरोपी किशोरों की पहचान करके दोनों को थाने बुलाया तो की गई पूछताछ में मिले जवाब को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।Full View

जानकारी मिली कि किशोरों ने कारोबारी की बेटी से ली गई रकम से आईफोन खरीदा और तकरीबन सवा लाख रुपए की बाइक खरीदी। इसके साथ ही दिल्ली में उन्होंने पार्टी भी उड़ाई और ब्रांडेड कपड़े भी खरीदे। गनीमत इस बात की रही कि पिता की सजगता से उसकी इज्जत तार तार होने से बच गई।

Tags:    

Similar News