दारू पीते समय हुए विवाद में जीजा ने साले को घोंपा चाकू- हुई मौत

पुलिस मर्डर करके फरार हुए आरोपी की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।;

Update: 2024-06-03 07:42 GMT

गाजीपुर। शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए जीजा साले में एक साथ बैठकर दारू पीते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हुई कहासुनी में जीजा ने चाकू से गोदकर साले की जान ले ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्डर करके फरार हुए आरोपी की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकिया में रहने वाले राजेंद्र राम की बेटी की शादी की समारोह का आयोजन रविवार की देर रात किया गया था। राजेंद्र राम का 40 वर्षीय भाई श्रीराम एवं उसका साला बहलोलपुर थाना जंगीपुर निवासी 35 वर्षीय मिथिलेश उर्फ गुड्डू भी शादी में आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि शादी की खुशी में श्रीराम और मिथलेश घर के सामने बैठकर दारू पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। इससे गुस्साया श्री राम सीधा अपने घर के भीतर पहुंचा और वहां से चाकू उठाकर ले आया। मिथिलेश के पास पहुंचते ही श्रीराम ने उसके सीने और पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए और मौके से फरार हो गया। शादी समारोह में चाकू बाजी होते लोगों में भगदड़ मच गई।

मौके पर जमा हुए लोग तुरंत मिथिलेश उर्फ गुड्डू को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग मिथिलेश के शव को लेकर गांव में आए और उसे श्री राम के घर में रख दिया। इस दौरान सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंची। जहां मिथलेश उर्फ गुड्डू के साले सुंदर कुमार निवासी बुजुर्गा थाना कोतवाली की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

Tags:    

Similar News