मिली लापरवाही तो तपाक से पंचायत सचिव के गाल पर लगा तड़ाक से तमाचा
डीएम ने अब 10 दिन के भीतर मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन का आश्वासन देते हुए फिलहाल मामले को विराम दे दिया है।
बिजनौर। विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी को जब ग्राम पंचायत की लापरवाही मिली तो जवाब से असंतुष्ट हुए सीडीओ साहब ने पंचायत सचिव के गाल पर तड़ाक से तमाचा जड़ दिया। ग्राम पंचायत सचिव संगठन ने अब धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम से इस मामले में कार्यवाही की डिमांड की है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद बिजनौर के ग्राम पंचायत सचिव का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जिले के मुख्य विकास अधिकारी गांव में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।
इस दौरान जब सीडीओ को विकास कार्यों में पंचायत सचिव की लापरवाही मिली तो उन्होंने उससे सवाल जवाब करने शुरू कर दिए। स्पष्ट जवाब देने से कन्नी काट रहे ग्राम पंचायत सचिव की हरकत जब सीडीओ को नागवार गुजरी तो उन्होंने गुस्से में लाल पीले होते हुए ग्राम पंचायत सचिव के गाल पर तडाक से तमाचा उल्टे हाथ का जड़ दिया।
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ 19 जून का यह मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ग्राम पंचायत सचिव संगठन ने कचहरी में धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम साहब को इस संबंध में कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दिया। डीएम ने अब 10 दिन के भीतर मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन का आश्वासन देते हुए फिलहाल मामले को विराम दे दिया है।