इंसानियत हुई तार-तार, मां ने कर दिया बेटी को प्रेमी के हवाले

मां को दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है लेकिन कुछ माताएं इन रिश्तों को तार-तार कर रही हैं।;

Update: 2022-11-12 11:37 GMT

महाराष्ट्र। मां को दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा दिया गया है लेकिन कुछ माताएं इन रिश्तों को तार-तार कर रही हैं। एक इससे सम्बंधित मामला ही सामने आया है। एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को अपने प्रेमी के हवाले कर दिया। महिला के प्रेमी ने नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे दिया।

दरअसल खबर महाराष्ट्र के पुणे से मिली है, जहा एक विवाहित महिला का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक उसकी 15 वर्ष की बेटी को लग गई। जब महिला को इस बात का पता लगा कि उसके प्रेम प्रसंग के बारे में उसकी बेटी को पता लग गया है तो महिला ने बेटी को इस बात को भूल जाने के लिए बोला और जब लड़की ने मना कर दिया तो उसको मरने की धमकी देने लगी। इसके बाद जब बेटी धमकी देने पर भी नहीं मानी तो उसने अपनी नाबालिक बेटी का विवाह खुद उस व्यक्ति से करा दिया, जिससे वह खुद आँखेचार कर रही थी। विवाह के पश्चात युवक ने नाबालिक बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। जब लड़की ने सभी बात अपनी दोस्त को बताई तो वह उसको पुलिस के पास ले गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News