गुरुग्राम में भारी बवाल- मस्जिद में लगाई आग- 1 की मौत, कई जख्मी

हरियाणा में सोमवार को हुई हिंसा की घटना के बाद देर रात एक समूह के अज्ञात लोगों ने अंजुमन मस्जिद को आग के हवाले कर दिया।;

Update: 2023-08-01 06:07 GMT

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की ओर से नूंह जनपद में निकाली जा रही ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा ने अब गुरुग्राम और फरीदाबाद को भी अपनी चपेट में ले लिया है। दोनों जनपदों में हुई हिंसा की वारदात में 2 होमगार्ड्स के मरने एवं तकरीबन दर्जनभर पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर मिल रही है। पुलिस और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू करते हुए स्कूल कॉलेज फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए हैं।


हरियाणा में सोमवार को हुई हिंसा की घटना के बाद देर रात एक समूह के अज्ञात लोगों ने गुरूग्राम के सेक्टर- 57 की अंजुमन मस्जिद को आग के हवाले कर दिया है। हिंसा की इस घटना में एक युवक के मरने तथा एक अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है। तीन अन्य लोग भी हिंसा की घटनाओं में घायल होना बताए जा रहे हैं। मस्जिद में आग लगाए जाने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू में करते हुए बुझाया है।


जानकारी मिल रही है कि सोमवार को 24.00 के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंची भीड़ ने गुरूग्राम के सेक्टर- 57 की एक मस्जिद पर हमला बोल दिया और पहले पथराव करने के बाद उसमें आग लगा दी। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। समूह के कुछ सदस्य मौके पर मौजूद लोगों पर हमला करने के बाद मस्जिद के भीतर घुस गए और गोलीबारी के कुछ मिनटों के भीतर ही मस्जिद में आग लग गई।Full View

Tags:    

Similar News