दारु पीने से रोकना पड़ा भारी दंपत्ति की डंडे से पीट पीटकर हत्या

दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन करते हुए मामले की जानकारी हासिल की।

Update: 2023-07-09 06:19 GMT

कानपुर देहात। पति पत्नी को चचेरे भाई को दारु पीने से रोकना इस कदर भारी पड़ गया कि चचेरे भाई ने पहले तो अपने बुजुर्ग भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। इसके बाद पति को बचाने आई भाभी को भी डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन करते हुए मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


थाना मंगलपुर के ग्राम चिरखीरी में रहने वाले 70 वर्षीय रामप्रकाश ने अपने 69 वर्षीय चचेरे भाई मोहनलाल को जो दारु पीने का आदी हो चुका है, को कई बार स्वास्थ्य और परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए रोजाना दारु पीने से मना किया था।

शनिवार की देर रात भी रामप्रकाश नशे में टल्ली होकर घर पहुंचा था, जिसके चलते दारु पीने के मामले को लेकर उसका अपने चचेरे भाई मोहनलाल से विवाद हो गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया था। दोनों भाई अपने अपने घरों में जाकर सो गए थे।


रविवार को सवेरे के समय दारु पीने से मना करने की वजह से पहले से ही नाराज बैठे मोहनलाल ने रविवार की सवेरे अपने चचेरे भाई पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और पीट-पीटकर रामप्रकाश की हत्या कर दी। पिट रहे पति को बचाने के लिए आई 68 वर्षीय मालती देवी की भी रामप्रकाश ने लाठी-डंडों से खबर ली और उस समय तक अपनी भाभी पर लाठी-डंडे बरसाता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद मोहनलाल मौके से फरार हो गया। लहूलुहान शवों को देखकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। डबल बॉर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस की कई टीमें गठित की गई है जो हत्यारोपी की तलाश में ताबड़तोड़ कार्यवाही देन करने में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News