हेड कांस्टेबल से लूट- पीट पीटकर किया अधमरा- ICU में एडमिट

डंडे और ईंट से किए गए प्रहार से हेड कांस्टेबल को अधमरा कर बदमाश उनसे नगदी एवं मोबाइल लूटकर भाग गए।

Update: 2023-09-19 06:47 GMT

कानपुर। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला बोल दिया। डंडे और ईंट से किए गए प्रहार से हेड कांस्टेबल को अधमरा कर बदमाश उनसे नगदी एवं मोबाइल लूटकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मिले हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया। आईसीयू में भर्ती हेड कांस्टेबल की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

कानपुर के थाना ककवन क्षेत्र की पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद मुर्तजा सोमवार की रात को किसी काम से बिल्हौर गए हुए थे, जहां उन्होंने अपने दोस्त दिलीप से नॉनवेज बनवाया था। लेकिन किसी कारणवश हेड कांस्टेबल अपने दोस्त के घर नहीं पहुंच सके और उन्होंने फोन करके बिल्हौर के कमसान गांव के पास में ही दिलीप से खाना मंगवा लिया।

जिस समय वह दोस्त के आने का इंतजार कर रहे थे, उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने बिना कुछ कहे सुने हेड कांस्टेबल पर हमला बोल दिया। ईंट और डंडे से की गई बेतहाशा पिटाई से हेड कांस्टेबल के कपड़े फट गए और ऊपर से नीचे तक उनका शरीर पिटाई से नीला हो गया। मूर्छित होकर जब हेड कांस्टेबल जमीन पर गिर पड़े तो बदमाश उनकी जेब से 4500 रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घटनास्थल से होकर गुजर रहे कुछ राहगीरों ने बिल्हौर थाने पर घटना की सूचना दी।

मंगलवार को डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया है कि हेड कांस्टेबल पर हमला करने वाले बिल्हौर के कमसान गांव निवासी राहुल कुमार एवं विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ लूट एवं हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किए गए हेड कांस्टेबल की हालत अभी चिंताजनक बताई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News