गए थे बिचौलिए की जान लेने- अचानक दंपत्ति को देनी पड़ गई खुद की जान

नमाज पढ़ने के बाद सद्दाम के घर पहुंचने पर नसीम ने दनादन हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी।;

Update: 2023-06-30 05:37 GMT

मुजफ्फरनगर। 5 महीने के भीतर ही पति पत्नी के बीच इस कदर मनमुटाव हुआ कि दोनों शादी कराने वाले बिचौलिए की जान लेने के लिए उसके घर के दरवाजे पर पहुंच गए। जैसे ही खबरदार करते हुए बिचौलिए को घर से बाहर निकालने के लिए फायरिंग की गई, वैसे ही खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर युवक ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर स्वयं को मौत की नींद सुला लिया‌‌। हालांकि काफी देर तक जीवन पाने के लिए वह किसी की मदद की इंतजार करते रहे, लेकिन पूरी तरह से मानवता को दरकिनार कर चुके किसी भी व्यक्ति ने उन्हें अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। हां इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाने की जिम्मेदारी को पूरी तल्लीनता के साथ निभाया।

शुक्रवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली निवासी नसीम और उसकी पत्नी तमन्ना सवेरे तकरीबन 5:00 बजे भोपाल थाना क्षेत्र के गांव गादला में रहने वाले अपने रिश्तेदार सद्दाम के घर पहुंचे। इत्तेफाक से उस समय सद्दाम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गया हुआ था।

नमाज पढ़ने के बाद सद्दाम के घर पहुंचने पर नसीम ने दनादन हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी। पड़ोस में रहने वाले साबिर ने जैसे ही दीवार के ऊपर से झांक कर देखा तो उन्होंने नसीम को ललकारा। ललकार सुनते ही नसीम की पत्नी तमन्ना ने साबिर के ऊपर गोली चला दी। गोली चलने और उससे साबिर के घायल होने की आवाज को सुनते ही गांव वालों की नींद खुल गई और वह मौके पर इकट्ठा हो गए। पति-पत्नी के हाथों में पिस्टल देखकर गांव वालों ने दोनों को घेरना शुरू कर दिया। हाथों में पिस्टल लेकर भाग रहे पति पत्नी की घेराबंदी करते हुए जब ग्रामीणों ने दोनों को दबोचने की कोशिश की तो नसीम ने तुरंत तमन्ना को गोली मार दी और इसके बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा दिया।


कुछ देर तड़पने के बाद नसीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काफी देर तक तड़पती रही। तमन्ना को अंत में मौके पर कुछ को उनके जमीर ने ललकारा और वह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर ले गये। जहां उसकी मौत हो गई। उधर तमन्ना की गोली लगने से घायल हुए साबिर का भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है।Full View

जानकारी मिल रही है कि मृतक नसीम और तमन्ना का तकरीबन 5 महीने पहले की निकाह हुआ था और यह शादी सद्दाम ने कराई थी। प्रथम दृष्टया पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते उन्होंने बिचौलिए सद्दाम को ही अपने जीवन को बर्बाद करने का जिम्मेदार मानकर उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई। लेकिन हालात ऐसे बने कि दोनों को खुद अपनी जान देनी पड़ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ भोपा एवं प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Tags:    

Similar News