गई थी जेवरात खरीदने- सर्राफ की दुकान पर लुटवा बैठी चेन- CCTV में कैद
खरीदारी करने के लिए सर्राफ की दुकान पर बैठी महिला के गले में पड़ी चेन लूटकर बाईक सवार दो युवक तेजी के साथ मौके से भाग पड़े
मुजफ्फरनगर। सोने चांदी के सामान की खरीदारी करने के लिए सर्राफ की दुकान पर बैठी महिला के गले में पड़ी चेन लूटकर बाईक सवार दो युवक तेजी के साथ मौके से भाग पड़े। शोर मचाते हुए सर्राफ व अन्य ने बदमाशों का पीछा भी किया। मगर भीड़भाड़ वाली गलियों में घुसकर दोनों युवक फरार हो गए। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की छानबीन करने के बाद दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें चेन लूटकर भागे दोनों बदमाश कैद हुए मिले हैं।
सोमवार को जिला मुख्यालय के भगत सिंह रोड पर सर्राफा बाजार में स्थित चमनलाल कुलदीप कुमार प्रतिष्ठान पर जेवरातों की खरीदारी के लिये एक महिला पहुंची थी। कारोबारी के काम में व्यस्त होने की वजह से महिला दुकान पर बैठी हुई थी। इस दौरान भगत सिंह रोड पर मौजूद भीड़ का फायदा उठाते हुए दो युवक बाईक पर सवार होकर सर्राफ की दुकान पर पहुंचे। दोनों युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी बाईक को दुकान से थोडी दूरी पर खडी कर दिया था। कुछ दुकान पर पहुंचे दोंनो युवक कुछ देर खड़े रहने के बाद मौका हाथ लगते ही दुकान पर पहले से बैठी महिला के गले में पड़ी सोने की चेन तोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।
अचानक से हुए इस घटनाक्रम से हक्का-बक्का रह गया सुनार और एक अन्य शोर मचाते हुए चेन तोड़कर भागे बदमाशों के पीछे दौडे। भगत सिंह रोड पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी मिलते ही चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन वह भगत सिंह रोड की भीड़भाड़ वाली गलियों में घुसकर फरार होने में कामयाब रहे। जिला मुख्यालय के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन करने के साथ-साथ दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी में चेन लूटकर भागे दोनों बदमाश कैद हुए मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज अपने कब्जे में लेकर चेन लूटकर भागे बदमाशों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।