मंत्री के घर के पास ग्रेनेड ब्लास्ट- CRPF का जवान हुआ जख्मी

ग्रामीण विकास मंत्री के घर के गेट के पास ग्रेनेड से किए गए ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है।;

Update: 2023-10-08 04:58 GMT

नई दिल्ली। ग्रामीण विकास मंत्री के घर के गेट के पास ग्रेनेड से किए गए ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। जिसे गंभीर हालत के चलते नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना स्थल पर पहुंचते हुए हालातो का जायजा लिया है।

मणिपुर के इंफाल पश्चिम के सिंगजामेई इलाके में निवास करने वाले राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ए खेमचंद के घर के पास ग्रेनेड से हमला किया गया है। इस धमाके की चपेट में आकर जख्मी हुए सीआरपीएफ के जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।


मणिपुर में दूसरी बार हिंसा भड़काने के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने भी राज्य के हालातो पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि हम मणिपुर हिंसा पर बोलने वाले मानवाधिकार एक्टिविस्ट बबलू लियोनगम को मिल रही धमकियों से बुरी तरह से चिंतित हैं। ग्रेनेड ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लेते हुए पुलिस को और अधिक चौकसी बरतने की हिदायत दी है।

Full View

Tags:    

Similar News