गोगामेड़ी हत्याकांड- गुरुग्राम के कारोबारी को अर्थी उठाने की वार्निंग
दिनदहाड़े घर में घुसकर राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या...;
गुरुग्राम। दिनदहाड़े घर में घुसकर राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या किए जाने के बाद गुरुग्राम का रहने वाला पेट्रोल पंप कारोबारी और उसका परिवार बुरी तरह से दहशत में आ गया है। लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने कारोबारी को उसके घर से उसकी अर्थी उठाने का अल्टीमेटम देते हुए उससे रंगदारी मांगी है।
गुरुग्राम के बिलासपुर खुर्द गांव के रहने वाले पूर्व पार्षद राकेश कुमार का पेट्रोल पंप का कारोबार है। तकरीबन 42 दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने फोन करके पेट्रोल कारोबारी को धमकी देते हुए एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी।
इस संबंध में 14 अक्टूबर को बिलासपुर थाने में रोहित गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामला दर्ज होने के बाद 25 अक्टूबर को एक बार फिर से रोहित गोदारा द्वारा पेट्रोल पंप कारोबारी और उसके भाई व बेटे के नेटवर्क में जानकारी देते हुए कहा गया है कि उसे अब पैसा नहीं चाहिए।
अब वह अपनी अर्थी की तैयारी कर ले। इस धमकी के सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या हो जाने से अब पेट्रोल पंप कारोबारी और उसका परिवार दहशत के साये तले जी रहा है। पूर्व पार्षद कारोबारी राकेश कुमार ने गोगामेड़ी की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा बढ़ाने की डिमांड करते हुए डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह से आज मुलाकात की है।