मोबाइल टावरों से सामान चुराने वाले चार गिरफ्तार- माल भी बरामद

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे

Update: 2022-08-31 14:32 GMT

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से सामान चुराकर नेटवर्किंग का काम ठप्प कर देने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोबाइल टॉवरों से चोरी की गई बैटरी, सामान खोलने के उपकरण, चार मोबाइल फोन, चाकू एवं सैंटरो कार बरामद की गई है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल टॉवरों से सामान चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों जावेद उर्फ नावेद निवासी लक्कीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, दिलशाद उर्फ दिल्ला पुत्र नन्नू निवासी सोहेल गार्डन बाजोट थाना परतापुर जनपद मेरठ, सुहेल पुत्र गुलजार निवासी कस्बा बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, दानिश पुत्र इलयास निवासी कस्बा बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पकड़े के बदमाशों के कब्जे से मोबाइल टॉवर की बैटरी, बैटरी खोलने के उपकरण, चोरी की वारदातों में इस्तेमाल किए के छह मोबाइल फोन एवं सेंट्रो कार के अलावा दो चाकू बरामद किये गये है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उप निरीक्षक दिनेश चंद गौतम, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक नसीम खान, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल अक्षय कुमार की पीठ थपथपाई है।

Tags:    

Similar News