दिनदहाड़े गैंगस्टर की हत्या कर भागे शूटर्स समेत पांच गिरफ्तार
दिनदहाड़े गैंगस्टर की हत्या कर भागे शूटर्स समेत पांच गिरफ्तार;
नई दिल्ली। दिनदहाड़े कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने के बाद लोंगों में दहशत फैलाने के लिये सरेआम हवा में गोलियां दागते हुए भागे चार शूटर्स समेत पुलिस द्वारा हत्या की इस वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भागदौड़ कर रही पुलिस द्वारा दो बदमाशों की गिरफ्तारी हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक से की गई है जबकि बाकी बचे 3 बदमाशों को झुंझुनू के पौंख गांव से गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को दिनदहाड़े हत्या करके फरार हुए 4 शूटर्स समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाशों की गिरफ्तारी हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से की गई है, जबकि तीन अन्य बदमाश झुंझुनू के पख गांव से गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक के मुताबिक पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शूटर्स में से दो मनीष जाट एवं विक्रम गुर्जर सीकर के रहने वाले हैं जबकि सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल पड़ोसी राज्य हरियाणा के भिवानी में रहते हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार एवं चोरी की गई क्रेटा गाड़ी भी बरामद की गई है। हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने एवं पूरे ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा तथा डीआईजी अजय पाल लांबा को सीकर भेजा गया है डीजीपी ने तकरीबन 24 घंटे के भीतर कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करके फरार हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सीकर और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।