अश्लील वीडियो बनाकर पहले वसूले रुपए- फिर भांजे ने मामी से किया रेप

डर्टी दिमाग भांजे ने गांव में ब्याह कर आई महिला से पहले तो उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसे वसूले।;

Update: 2023-10-03 11:38 GMT

मऊ। डर्टी दिमाग भांजे ने गांव में ब्याह कर आई महिला से पहले तो उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसे वसूले। फिर बाद में वायरल करने का वह दिखाकर मामी के साथ रेप किया। एसपी से की गई शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आजमगढ़ के गांव में रहने वाली लड़की कुछ साल पहले ब्याहकर आई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। इस दौरान उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई।

एक बार जब विवाहिता के साथ मारपीट की जा रही थी तो उसकी ननंद का लड़का भी वहां पर मौजूद था। मारपीट के दौरान भांजे ने अपनी मामी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और बाद में उसे वायरल करने का भय दिखाकर वह मामी को ब्लैकमेल करते हुए उससे पैसों की वसूली करने लगा।

Full View

इस बीच रात के समय भांजे ने मामी को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। मामी के साथ मुंह काला करने के बाद भांजे ने धमकी दी कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

मामले की शिकायत लेकर विवाहिता जब अगले दिन थाने पहुंची तो कोतवाली पुलिस ने उसकी तहरीर लेने से मना कर दिया। थाने से दुत्कार कर भगाई गई विवाहिता पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और अपनी पीड़ा बताई। मंगलवार को एसपी के आदेश पर पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर डर्टी दिमाग भांजे के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है।



Tags:    

Similar News