फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर की हत्या
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।;
छपरा। बिहार में सारण जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मार हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र अजय कुमार सिंह (30) पटना में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। कल रात वह घर वापस लौट रहा था तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।