बेखौफ हुए बदमाश पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर हुए फरार

कार सवार बदमाशों ने जांच के लिए गाड़ी रोकने की बजाय पुलिस की बेरीकैडस तोड़ दी और पुलिसकर्मियों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी।

Update: 2023-08-11 12:12 GMT

चंडीगढ़। हौसला बुलंद बदमाशों ने राज्य में कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने के बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार की पोल पट्टी खोलते हुए पुलिस के हथियार छीन लिए और कार में सवार होकर फरार हो गए। यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब सवेरे कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने थाने के पास चेकिंग के लिये लगाये गये बैरीकेड को तोड़ दिया और वहां से पुलिसकर्मी की एसएलआर छीन कर फरार हो गए। शुक्रवार को हुई पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की एक बड़ी घटना के अंतर्गत चंडीगढ़ से बठिंडा की ओर जा रही स्कोडा कार में सवार संदिग्ध बदमाशों की सूचना पर पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर नाकेबंदी करते हुए स्कोडा कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।


कैंट थाना पुलिस जब थाने के नजदीक बैरिकेड लगाकर नाकेबंदी करते हुए वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी तो मौके पर पहुंची स्कोडा कार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस के इशारे के बावजूद कार सवार बदमाशों ने जांच के लिए गाड़ी रोकने की बजाय उसकी स्पीड बढ़ा कर पुलिस की बेरीकैडस तोड़ दी और पुलिसकर्मियों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से हथियार छीन लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। पुलिस को अलर्ट मोड़ पर लाते हुए बठिंडा शहर एवं आसपास के स्थानों पर नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News