फरमानी नाज फिर सुर्खियों में-घर के बाहर से बरामद हुआ लूट का सरिया
जांच पड़ताल की तो उसके भीतर से लूट का तकरीबन डेढ़ कुंटल सरिया बरामद हुआ, जिसे नाले में छिपा कर रखा गया था।
मुजफ्फरनगर। इंडियन आइडियल में शामिल होने के बाद एक अन्य मूल गायिका के गाने हर हर शंभू गाने को लेकर चर्चा में आई जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज अब एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही है। भाई और उसके कई अन्य साथियों के लूट के मामले में पकड़े जाने के बाद सरधना पुलिस जब फरमानी के पिता और उसकी उसके बहनोई की तलाश में दबिश देने के लिए फरमानी नाज के घर पहुंची तो दोनों आरोपी तो नहीं मिले लेकिन पुलिस ने फरमानी नाज के घर के बाहर से होकर गुजर रहे नाले के भीतर से तकरीबन डेढ़ कुंटल सरिया बरामद किया है। जिसे लूट का होना बताया जा रहा है।
बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर लौहडडा की रहने वाली यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज अपने घर के बाहर से होकर गुजर रहे नाले के भीतर से डेढ कुंतल सरिया बरामद होने के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया के साथ-साथ अखबारों में सुर्खियां बटोर रही है।
लूट के सिलसिले में जनपर मेरठ की थाना सरधना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए फरमानी नाज के भाई अरमान पुत्र आरिफ और उसके कई अन्य साथियों को हवालात पहुंचाने के बाद जब फरमानी नाज के पिता आरिफ और फरमानी के बहनोई की तलाश में सरधना पुलिस उसके घर पहुंची तो पुलिस को दोनों आरोपी हाथ नहीं लग सके। सरधना इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार की अगुवाई में पहुंची सरधना पुलिस ने जब फरमानी नाज के घर के बाहर से होकर बह रहे नाले की जांच पड़ताल की तो उसके भीतर से लूट का तकरीबन डेढ़ कुंटल सरिया बरामद हुआ, जिसे नाले में छिपा कर रखा गया था। पुलिस बरामद हुए सरिये को अपने साथ ले गई है।