फार्म हाउस मालिक के बेटे व नौकर को फरसे से काट मौत की नींद सुलाया
फार्म हाउस के मालिक के बेटे और नौकर को हमलावरों ने फरसे से प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया है।
अमरोहा। फार्म हाउस के मालिक के बेटे और नौकर को हमलावरों ने फरसे से प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया है। रात के अंधेरे में किए गए इस हमले में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। जिसे गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डबल मर्डर की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। डीआईजी ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।
अमरोहा के गजरौला क्षेत्र के गांव गुलामपुर के जंगल में खेती की जमीन पर मेरठ जनपद के मवाना तहसील क्षेत्र के गांव सीना के रहने वाले स्वप्निल उर्फ मिंटू ने फार्म हाउस बना रखा है। देखरेख के लिए रखे गए नौकर रतनपाल भाटी के पास मिंटू समेत परिवार के अन्य लोग समय-समय पर आते जाते रहते थे।
पिछले 8 दिनों से मिंटू का बेटा अनिरुद्ध फार्म हाउस पर ही ठहरा हुआ था। सोमवार की रात किसी समय हमलावरों ने फार्म हाउस के मालिक के बेटे अनिरुद्ध के साथ-साथ उसके नौकर रतनपाल भाटी का फरसे से प्रहार कर दोनों का कत्ल कर दिया है।
फार्म हाउस पर मौजूद हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अन्य युवक जीत सिंह पर भी धारदार हथियारों से हमला किया गया है। गंभीर हालत के चलते जीत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डबल मर्डर की इस वारदात की जानकारी उस समय हुई जब रोजाना की तरह मंगलवार की सवेरे दूधिया फार्म हाउस पर दूध लेने के लिए पहुंचा था। जहां उसे अनिरुद्ध एवं रतनपाल के लहूलुहान हुए शरीर पड़े हुए दिखाई दिए।
जंगल में बने फार्म हाउस से भागकर सीधे गांव में पहुंचे दूधिया ने ग्रामीणों को इस डबल मर्डर की जानकारी दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेते हुए पुलिस ने घायल हुए नौकर को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद फार्म हाउस पर पहुंचे अनिरुद्ध के परिजनों ने किसी से अपनी या अनिरुद्ध की दुश्मनी होने से इनकार किया है। मौके पर डीआईजी के पहुंचने की बात कही जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने जांच के बाद जल्द डबल मर्डर की इस वारदात के खुलासे का दावा किया है।