गैंग रेप की शिकार छात्रा के परिजनो की जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
गैंग रेप की वारदात के बाद पीड़िता के पिता ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में 15 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद पीड़िता के पिता ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
पीड़िता के पिता से कल गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला अस्पताल में मुलाकात की। इस दौरान पीड़िता के पिता ने पुलिस की कार्यप्रणाली और दुर्व्यवहार की शिकायत प्रभारी मंत्री से की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव से कहा कि वे फरियादी पक्ष से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
दो दिन पहले राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने भी पीड़िता के पिता एवं अन्य परिजन से मुलाकात की थी। इस दौरान भी पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि वह लम्बे समय से नगर सुधार का प्रयास कर रहे थे। चांचौड़ा में बच्चियों के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं का विरोध कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसका नतीजा हाल की घटना के तौर पर सामने आया।
पीड़िता के पिता का दावा है कि चांचौड़ा में घटना के दौरान पदस्थ रहे थाना प्रभारी भ्रष्टाचार में लिप्त थे। उन्होंने कई ऐसे आरोपियों को भी छोड़ दिया, जिन्हें आमजन ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा था। सांसद नागर से पीड़िता के पिता ने दोषी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
वहीं किशोरी का वर्तमान में जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। शुक्रवार को हुई घटना के बाद रात करीब दस बजे पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हाल में पदस्थ किए गए चांचौड़ा थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर ने बताया कि अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों में 2 नाबालिग हैं। इनमें से ही एक फरार है। पांच आरोपियों के मकानों के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है, वहीं अन्य आरोपियों के मकान गिराने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।