चाट की दुकान पर वसूली करने पहुंचा फर्जी इंस्पेक्टर अरेस्ट
खाद्य विभाग के एक फर्जी इंस्पेक्टर को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।;
सहारनपुर। अंग्रेजी झाड़ते हुए चाट कारोबारी से निरीक्षण के नाम पर कागजात मांगने के बाद रुपए वसूली के प्रयास में लगे खाद्य विभाग के एक फर्जी इंस्पेक्टर को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फेसबुक के माध्यम से अतिरिक्त कमाई का साधन ढूंढने वाला बी कॉम कर रहा युवक अब हवालात के भीतर अपनी किस्मत को रो रहा है। दरअसल महानगर के सदर बाजार के कपिल विहार में रहने वाला सागर नाम का युवक बुधवार की देर शाम महानगर के बरतला यादगार स्थित एक चाट की दुकान पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचा। फर्राटेदार इंग्लिश झाडते हुए फर्जी खाद्य निरीक्षक ने चाट कारोबारी से कागजात मांगे। यह बात सुनते ही चाट कारोबारी बुरी तरह से घबरा गया। लेकिन मामला संदिग्ध जानने के बाद उसने अड़ोस पड़ोस के दुकानदारों को बुला लिया। जिन्होंने पूछताछ करने के बाद फर्जी फूड इंस्पेक्टर को पकड़कर वहीं पर बैठा लिया और खाद्य विभाग को मामले की जानकारी दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारियों ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। जांच पड़ताल में पता चला कि युवक फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अतिरिक्त कमाई के फर्जी तरीके खोज कर खाद्य निरीक्षक बनते हुए ऊपर की कमाई करने के लिए निकला था। वह पिछले कई महीने से महानगर में खाद्य निरीक्षक बनकर दुकानदारों से वसूली भाई का काम कर रहा था।