EX डिप्टी CM की बहन का घर बदमाशों ने खंगाला- ले गए लाखों का माल

CCTV में कैद हुई इस घटना के आधार पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।;

Update: 2023-09-24 09:39 GMT

लखनऊ। पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने मौजूदा राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे दिनेश शर्मा की बहन के घर को निशाना बनाते हुए वहां से नगदी समेत लाखों रुपए की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए और आराम के साथ फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना के आधार पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रह चुके दिनेश शर्मा की महमूद नगर में रहने वाली बहन संध्या पाठक ने मलिहाबाद थाने में तहरीर देकर बताया है कि बीती रात हथियारों से लैस हुए तीन बदमाश उनके घर में घुस आए थे।

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला है कि उस समय सभी लोग नींद में थे और बदमाशों ने आराम से सो रहे परिजनों को कुछ सुंघा दिया। इसके बाद चोरों ने घर की लाइट को बंद करने के बाद अलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 10000 रूपए नकद, एक सोने की चैन एवं कंगन आदि जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए।

इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर बदमाशों ने उनके घर में घुसकर एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी, कंगन एवं नकदी चोरी की है। घर में लगे मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News