लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी के आवास पर EOW का छापा

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना में आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी के आवास पर छापेमारी कार्रवाई की।

Update: 2022-01-23 05:23 GMT

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना में आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी के आवास पर छापेमारी कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू बीरेंद्र जैन ने बताया कि हनुमना तहसील के पिपराही में लोक निर्माण विभाग में टाइम कीपर के पद पर पदस्थ पन्ना लाल शुक्ला के हनुमना के मढ़ा रघुबर स्थित आवास पर सुबह छापामार कार्रवाई की गयी। अब तक की कार्रवाई में लगभग एक करोड़ का मकान, तीन दुपहिया वाहन तथा एक चार पहिया वाहन सहित जमीन से संबंधित कागजात जब्त किए गए हैं।

एसपी जैन ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गयी है। छापे की कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें और भी संपत्ति के खुलासे की संभावना है।



 


Tags:    

Similar News