रेड डालने गए बिजलीकर्मियों पर हमला- भीड़ ने की मारपीट-जान..
बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए पहुंचे बिजली विभाग की टीम के ऊपर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला बोल दिया।
कानपुर। बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए पहुंचे बिजली विभाग की टीम के ऊपर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला बोल दिया। बिजलीकर्मियों को घेरकर भीड़ द्वारा उनकी पिटाई की गई। इस दौरान बिजली चोरी पकड़ने के लिए उड़ाया गया ड्रोन भी तोड़ने का प्रयास किया गया। बिजलीकर्मियों ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई है। विद्युत अफसरों की ओर से सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी और मारपीट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रविवार को कानपुर में बिजली की आपूर्ति करने वाली केस्को के एसडीओ सुधीर कुमार श्रीवास्तव सवेरे के समय बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए बिजली कर्मियों के साथ तालीमुल इस्लाम स्कूल इलाके में पहुंचे थे। एसडीओ एवं जेई के साथ मौके पर पहुंचे बिजलीकर्मियों ने आसमान में ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरी कर रहे लोगों के मकानों पर रेड डालनी शुरू कर दी।
बिजली विभाग की छापामारी होने की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और कटिया डालकर बिजली की चोरी कर रहे लोगों ने धडाधड अपने कटिया उतारकर रख दिये। इसी दौरान इकट्ठा हुई भीड़ ने बिजली विभाग की टीम को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए उन्हें पकड़कर उनके साथ मारपीट की जाने लगी। आरोप है कि इलाके में रहने वाले छोटे वाला, पप्पू और रिजवान ने भीड़ के साथ दबंगई दिखाते हुए चेकिंग अभियान को रुकवा दिया। विद्युत अफसरों द्वारा घेराव और मारपीट मामले की जानकारी 112 नंबर पर दी गई। सूचना मिलते ही पीआरवी एवं बजरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम कार्यवाही पूरी किए बगैर मौके से चली गई। विद्युत अफसरों ने बिजली कर्मियों के साथ मारपीट अभद्रता और रोड तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।